मामोडिया के प्रयास से खोराणीया की ढाणी मे डाली बीसलपुर पेयजल पाइप लाइन




मामोडिया के प्रयास से खोराणीया की ढाणी मे डाली बीसलपुर पेयजल पाइप लाइन

जोबनेर

जोबनेर(निस):-कड़बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत जोरपुरा जोबनेर  के ग्राम माछरखानी   खोराणीयों की ढाणी आसलपुर रोड 4 साल से वंचित रही ढाणी मे बीसलपुर पेयजल पाइप लाइन योजना से उन परिवारों के लिए आज पाइप लाइन डाली गई है ग्राम माछरखानी में पानी आ रहा था जबकि इस ढाणी मे  आज तक आजादी के बाद भी यह ढाणी इस  बीसलपुर पेयजल योजना से नहीं जुड़ी हुई थी । युवा मंडल अध्यक्ष वार्ड पंच गिरधारी मामोडिया के लगातार प्रयास से उच्च अधिकारियों के संपर्क से आज पाइपलाइन से ढाणी को जोड़ा गया है मामोडीया ने बताया कि जल्द इस ढाणी में पानी सप्लाई किया जाएगा । पेयजल योजना के प्रबंधक अधिकारी सत्यनारायण गोस्वामी सहित अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है ।
और नया पुराने