एक आईना भारत/बम्बोर
ए सी पी देरावर सिह ने दिया सिद्धार्थ को बधाई का आर्शिवाद ।
जोधपुर के सूरसागर श्रैत्र के सोढो की ढ़ाणी निवासी पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाले बॉलीवुड बाल अभिनेता सिद्धार्थसिह सोलंकी को आज राजस्थान पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ए सी पी ( सेंट्रल ) जोधपुर देरावर सिह सोढा ने सिद्धार्थ के बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुऐ सिद्धार्थ को बधाई का आर्शिवाद देते हुऐ लम्बी उम्र के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Tags
bambore