रक्तदान शिविर आयोजित हुआ



रक्तदान शिविर आयोजित हुआ

जोबनेर/

जोबनेर(निस):-जयपुर रोड़ स्थित ऑर्थोपेडिक सेंटर फ्रैक्चर व हड्डी रोग अस्पताल नयाबास जोबनेर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि डाँ देवेंद्र तेतरवाल ने कहा कि रक्तदान करने से दूसरों को जीवनदान मिलता है। इसलिए हम सब को रक्तदान शिविर के प्रति लगाव रखकर युवाओं को रक्तदान करना चाहिए। इस दौरान राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन फुलेरा के उपाध्यक्ष विजय सिंह खंगारोत उपस्थित रहे, वह रक्तदान आयोजक डॉ सतपाल तेतरवाल, लालाराम बाज्या, गोविंद जुंजाडिया, महेंद्र काटवां आदि ने अतिथियों को माला पहनाकर सम्मान किया। तथा रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया ।इस अवसर पर कई प्रतिनिधि व ग्रामीण युवा नेता उपस्थित थे।
और नया पुराने