एक आईना भारत
पाली सिटी,शिवसेना हिन्दुस्तान पाली ने विधायक रामकेश मीणा के विरुद्ध नारेबाजी कर सोपा ज्ञापन
पाली सिटी /जयपुर स्थित आमगढ की पहाडी से भगवा ध्वज उतार एवं भगवे ध्वज को फाड कर पैरो तले रोदने वाले हिन्दु विरोधी विधायक रामकेश मीणा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर आज दिनांक 26 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे शिवसेना हिन्दुस्तान पाली के दर्जनो कार्यकताओ ने विधायक रामकेश मीणा के विरुद्ध जिला कलेक्टर आफिस पर नारेबाजी कर राज्यपाल महोदय के नाम शिवसेना हिन्दुस्तान जिला प्रमुख राजू देवासी एंव प्रदेश सचिव किशन शर्मा की अगुवाई मे झापन जिला कलेक्टर महोदय को दिया गया/झापन मे विधायक रामकेश मीणा को निलंबित करने एंव हिन्दु भावनाओं को आहत करने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई झापन देते समय राजु देवासी, किशन शर्मा, नरेश प्रजापत, रामनिवास देसाई, श्याम शर्मा, कमलेश प्रजापत, जितु पुरी, हिरालाल बंजारा, अनिल पंवार, परमेशवर सिह, परमेशवर राव, कन्हयालाल तोषावर, दीपक, इन्द सेन, जोगाराम ,महेन्द्र भाटी राजेश रांकावत, हरिसिह चोहान, कमलेश पटेल सहित कई कार्यकर्ता मोजुद थै
Tags
pali