रेवतड़ा/जालोर
श्रावण के पहले सोमवार को जलंधरनाथ महादेव मंदिर में रही श्रद्धालुओं की जोरदार भीड़
श्रावण के पहले सोमवार को रेवतड़ा गाँव में स्थित जलंधरनाथ महादेव मंदिर, दुदेश्वर महादेव मंदिर एवं अन्य शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की जोरदार रही भीड़।
मंदिरों में सुबह भक्त दूध, बिल्वपत्र, फुल और प्रसाद लेकर दर्शन व अभिषेक किया। इसके बाद पूजन-पाठ कर आरती उतारी। पंडित जयेश त्रिवेदी ने श्रावण के पहले सोमवार पर जलंधरनाथ महादेव मंदिर में विशेष पूजन व श्रृंगार किया। श्रद्धालु लोगो की दर्शन के लिए जोरदार भीड़ रहीं। मंदिर में भी विशेष पुष्प श्रृंगार किए गये। शहर के प्रमुख मंदिरो में भी रुद्राभिषेक किया गया। भक्तों ने देश को महामारी से मुक्त होने की कामना की।
Tags
jalore