बाल संरक्षण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों एवं बाल संरक्षण विभाग संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में हुआ। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि सरकार द्वारा जिला बाल कल्याण की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र को मिले इसके लिए योजनाबद्ध रूप से कार्ययोजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित आंगनवाडी केन्द्रों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सम्प्रेषण एवं बाल गृह संचालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने जिले में भिक्षावृति में रत बच्चों एवं बालश्रमिकों का सर्वे करवाकर उन्हें इस कार्य से दूर करवाने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही। बैठक में किशोर न्याय बोर्ड के कार्यों की पेंडिग प्रकरणों की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निपटाये हुए प्रकरणों की स्थिति किशोर न्याय बोर्ड औचक निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने दत्तक गृहण कार्य की समीक्षा करते हुए थानों में चाइल्ड हैल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश के साथ वर्षभर में बाल अपराधी, पोक्सो एक्ट, बालश्रम मुक्त एवं गुमशुदा बालकों हेतु किए प्रयासों की भी समीक्षा की । बालश्रम पर गठित टास्क फोर्स की स्थिति एवं श्रम विभाग द्वारा बालश्रम निरोधक की वर्षभर में कार्य की भी समीक्षा की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि ने जिले में बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि बाल कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए मनोयोग एवं पूर्ण्ानिष्ठा से कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य एडवोकेट तरुण सोलंकी, रमेश कुमार, मोडसिंह काबावत, सीएमएचओ जीएस देवल, आईसीडीएस उपनिदेशक अशोक विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी फूलचंद, एडीपीसी चन्द्रकांत रामावत, एडीईओ मोहनलाल परिहार सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
jalore