एक आईना भारत
आर्चाय व महंत श्री गलता जी एवं एकल प्रन्यासी को उपभोक्ता विशेषांक भेंट
अवेयर कंज्यूमर्स का उपभोक्ता विशेषांक उपभोक्ताओं के लिए शुभकारी -स्वामी अवधेशाचार्य
अखिल भारतीय श्री सम्प्रदायाचार्य पीठ, जगदगुरू अनन्त श्री विभूषित श्री स्वामी सम्पत कुमार अवधेशाचार्य जी महाराज गलता पीठ का अवेयर कंज्यूमर्स जयपुर के महाप्रबन्धक सुरेश प्रजापति व भगवान सहाय सैनी, भरत गडूडा, पवन सैनी द्वारा स्वागत सम्मान किया उसके बाद अवेयर कंज्यूमर्स जयपुर द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार की थीम टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन के ऊपर एक विशेषांक जारी किया गया । उसकी प्रति गलतापीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज को भेंट की, साथ ही गलता गादी युवराज आचार्य श्री राघवेन्द्र स्वामी जी को भेंट की।
अखिल भारतीय श्री सम्प्रदायाचार्य पीठ, श्री गलता जी एकल प्रन्यासी, जगदगुरू अनन्त श्री विभूषित श्री स्वामी सम्पत कुमार अवधेशाचार्य जी महाराज ने कहा कि अवेयर कंज्यूमर्स, जयपुर द्वारा जो विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जो उपभोक्ता विशेषांक टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन प्रकाशित किेया है यह निश्चित रूप से भारत के समस्त उपभोक्ताओं के लिए शुभकारी होगा। अवेयर कंज्यूमर्स के उपभोक्ता विशेषांक का अवलोकन कर कहा कि महाप्रबन्धक सुरेश प्रजापति व भगवान सहाय सैनी व उनकी समस्त टीम का कार्य बहुत कल्याणकारी है, अवेयर कंज्यूमर्स की समस्त टीम द्वारा जो उपभोक्ताओं को जागरूक करने का जो निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं वे सभी उपभोक्ता हित में सराहनीय हैं। स्वामी अवधेशाचार्य ने अवेयर कंज्यूमर्स के सुरेश प्रजापति सहित उनकी समस्त टीम को इस कल्याणकारी कार्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
Tags
Kuchaman