एक आईना भारत
कटाणी रास्ते नहीं खोलने पर रेंवतसिह नगर ग्रामीणों में भारी आक्रोश एवं जि.प. व पं.स. चुनाव का बहिष्कार
जोधपुर ग्रामीण :- ओसियां क्षेत्र की राजस्व ग्राम रेंवतसिंह नगर ग्राम पंचायत हनुमाननगर तहसील ओसिया जिला जोधपुर के आम नागरिकों द्वारा रेंवतसिंहनगर से ग्राम पंचायत भेड़ से ग्राम भाखडी जाने वाली कटानी आम रास्ते पर प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण करके आम रास्ते को रोक दिया गया।आम रास्ते से आने जाने की कठिनाई उत्पन्न हो गई ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम वासियों द्वारा रास्ता खुलवाने के तहसील कार्यालय ओसियां से आम रास्ते तुरंत खुलवाने का आदेश करवाया गया तहसीलदार कार्यालय द्वारा आर.आई. सामराऊ पटवारी भेड़ को तुरंत रास्ता खुलवाने का आदेश भी करवाया गया है कुछ प्रभावशाली लोगों की मिली भगत होने से लगभग 2 महीने पहले एक आदेश होने पर भी रास्ता नहीं खुलवाया जा रहा है दूसरा आदेश 4 अगस्त 2021 का होने पर भी रास्ता नहीं खुलवाया जा रहा है ग्राम रेवतसिंह नगर समस्त ग्रामवासियों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया जब तक रास्ता नहीं खुलवाया जाता तब तक समस्त ग्राम वासियों द्वारा पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत रास्ता खुलवाने की गुआर भी लगाई है।
Tags
Jodhpur