कम वॉल्टेज के चलते जनप्रतिनिधि मिले विधुत विभाग के अधिकारियों से,जल्द समाधान का मिला आश्वासन



कम वॉल्टेज के चलते जनप्रतिनिधि मिले विधुत विभाग के अधिकारियों से,जल्द समाधान का मिला आश्वासन


मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे के भाट मोहल्ले के आगे स्थित रहवासी मकानों में एक बार फिर से कम वॉल्टेज आने के कारण वार्डपंच लक्ष्मणदास सावलानी ने विधुत विभाग के सहायक अभियंता रघुवीरसिंह हाड़ा से मिलकर समस्या का स्थायी समाधान की मांग की । वार्डपंच सावलानी ने बताया कि वार्ड नम्बर पांच में भाट मोहल्ले के आगे स्थित रहवासी मकानों में गक्त एक माह पूर्व कम वॉल्टेज के चलते उनके द्वारा प्रधान मंगलाराम देवासी के माध्यम से विधुत विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान को लेकर बात रखी थी जिसके बाद यहां एक विधुत ट्रांसफार्मर लगाया गया था कुछ दिनों तक बराबर वॉल्टेज रहने के बाद अब पुनः वॉल्टेज की समस्या आ गई है अब वार्ड पंच साँवलानी ने एक बार फिर से सहायक अभियंता से मुलाकात कर समस्या समाधान की मांग की जिसके बाद सहायक अभियंता हाड़ा ने कहा कि अब इससे भी ज्यादा वॉल्टेज का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा जिससे इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा । इसी तरह वीर दुर्गादास नगर के राममंदिर के सामने रहवासी मोहल्ले में पानी पाइपलाइन नही होने के कारण हो रही समस्या को लेकर भी सावलानी ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिगम्बर सिंह से मुलाकात कर पाइपलाइन बिछाने की मांग की जिसके बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा ।
और नया पुराने