स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपखण्ड स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन



स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपखण्ड स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन


इस बार भी स्वतंत्रता पर नही होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम,कोरोना वॉरियर्स का करेंगे सम्मान


मारवाड़ जंक्शन:-उपखण्ड कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी अजय अमरावत के सानिध्य में किया गया । बैठक में उपखण्ड अधिकारी अमरावत ने कहा कि राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का आयोजन होगा इसके बाद कोरोना वोरिर्यस के रूप में कार्य करने वाले लोगो का सम्मान किया जाएगा । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे हम सभी को वेक्सिनेशन करवाना चाहिए इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग भी निरन्तर किया जाना चाहिए । अमरावत ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर कमेटी का गठन किया जो कमेटी द्वारा विभिन्न कार्य सम्पादित किये जायेंगे ।बैठक में तहसीलदार रामलाल मीणा,विकास अधिकारी किशन सिंह,थानाधिकारी मोहनसिंह भाटी,विधुत विभाग के सहायक अभियंता रघुवीरसिंह हाड़ा, मारवाड़ सरपंच जया गुर्जर,पँचायत समिति सदस्य नगेन्द्रसिंह गुर्जर,जलदाय विभाग के दिगम्बरसिंह,शिक्षा विभाग से शंकरसिंह उदावत,तारा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
और नया पुराने