बाफना बने भाजपा मंडल वाणिज्य व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष




बाफना बने भाजपा मंडल वाणिज्य व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष


व्यापारियों के हितों के लिए हरदम रहूंगा तैयार:-अध्यक्ष बाफना

मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के काराड़ी गांव के नगर सेट हरकचंद बाफना को बैंगलोर स्थित गांधीनगर भाजपा मंडल वाणिज्य व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनाया गया । इस मौके पर बैंगलौर स्थित उनके निवास स्थान पर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने साफा माला पहनाकर उनका सम्मान किया । इस मौके पर भाजपा मंडल वाणिज्य व्यापार प्रकोष्ठ के नव मनोनीत अध्यक्ष बाफना ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पूर्ण ईमानदारी से निर्वाहन करूँगा ।बाफना ने कहा कि व्यापारी वर्ग के हर दुःख सुख में उनके साथ खड़ा रहूंगा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर वो उनके निवारण हेतु कार्य करेंगे । इस मौके पर भाजपा बेंगलुरु महानगर के सह प्रभारी राजन्ना,गांधीनगर के मण्डल अध्यक्ष शैतानसिंह,मण्डल मंत्री अनन्त, रिखबचंद छाजेड,किशोरसिंह रडावास, सुभाष मेवाड़ा,सज्जनसिंह,मनीष जैन,गुमानसिंह,रूपेश सोलंकी,खादिल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
और नया पुराने