केन्द्रिय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से दिल्ली में जालोर भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की




केन्द्रिय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से दिल्ली में जालोर भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की  

जालौर भारतीय जनता पार्टी जालोर के प्रतिनिधी मण्डल ने केन्द्रिय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से दिल्ली में जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानिवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, जालोर विधायक एवं भाजपा दल के सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में मुलाकात कर जालोर में विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन एवं जिले में समुचित पानी की व्यवस्था को लेकर वार्ता कि । जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने बताया कि प्रनिनिधि मण्डल के अनुसार पश्चिमी राजस्थान का मानसरोवर कहा जाने वाला जवाई बांध के पुर्नभरण हेतु पाली व जालोर की जनता ने कई बार  राजस्थान सरकार से मांग की है कि जवाई बांध पुर्नभरण किया जावे, जिससे किसानों सहित अन्य लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके, इस समस्या को लेकर विधायकों ने भी विधानसभा सदन में जनता की मांग रखी, लेकिन राजस्थान की सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया। क्षेत्र की जनता की मांग है कि जवाई बांध का पुर्नभरण हो, जिससे जवाई बांध व जवाई नदी पर बसने वाले लोगों को पानी की समस्या से हमेशा के लिए राहत मिल सकेगी। जवााई बांध की डीपीआर बन चुकी है पुर्नभरण योजना लागू करवाकर सिंचित क्षेत्र का विस्तार करवाया जावे।
इसके साथ ही 1966 को राजस्थान सरकार एवं गुजरात सरकार के मध्य समझौता हुआ था कि गुजरात स्थित कडाणा बांध से उपलब्ध पानी का खेड़ा जिले में सिंचाई हेतु उपयोग किया जा रहा है। जिस दिन सरदार सरोवर बांध का पानी खेड़ा जिले को उपलब्ध हो जायेगा उस दिन कडाणा बांध से मिलने वाला पानी राजस्थान (जालौर जिला) को उपलब्ध कराया जायेगा। चूंकि अब सरदार सरोवर बांध का पानी सिंचाई के लिए खेड़ा जिले को उपलब्ध हो मिलता चुका है अंतः कडाणा बांध से मिलने वाला पानी जालौर जिले को प्राप्त हो। प्रतिनिधि मण्डल में जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, जिला मंत्री महेन्द्रसिंह झाब, भारतीय किसान संघ जोधपुर संभाग अध्यक्ष सोमाराम चौधरी, भलाराम सारियाणा, बाबुनाथ गुन्दाउ, शिवनाथसिंह, बद्रीदान चारण नयापुरा, पुरूषोतम पोमल, भारताराम, परमान्नद भटट्, सुरेश व्यास,  विक्रमसिंह पुनासा, भारताराम देवासी सहित अन्य उपस्थित रहे।
और नया पुराने