जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जालोर की बैठक सम्पन्न


जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जालोर की बैठक सम्पन्न

जालोर  जल जीवन मिशन की जिले में समीक्षा के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।  बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन ग्राम पंचायतों से शीघ्र कराये जाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को पत्र जारी करने के निर्देश दिये एवं आईएसए प्रतिनिधि को प्रशासन गांवो के संग अभियान के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगने वाले शिविर में विलेज एक्शन प्लान को अंतिम रूप देने के लिए निर्देशित किया। डीडब्ल्यूएसएम के सदस्य सचिव एवं पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप ने बैठक में जानकारी दी की जिले की 68 प्रतिशत विद्यालयों, 98 प्रतिशत ग्राम पंचायत भवनों एवं 99 प्रतिशत हैल्थ सेंटर, 53 प्रतिशत आंगनवाडी केन्द्रों कों नल कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है। जिले के समस्त 790 ग्रामों की ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन किया जा चुका है। जिसमें से 320 समितियों के बैंक खाते खुलने की सूचना भी प्राप्त हो चुकी है। 199 ग्राम समितियों का प्रशिक्षण आयोजित कर 3793 सदस्यों को जल जीवन मिशन की जानकारी का प्रशिक्षण विभाग द्वारा दिया जा चुका है। जिले के 753 ग्रामों का विलेज एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है जिसमें से 205 प्लानों का अनुमोदन ग्राम सभाओं में किया जा चुका है। कृषि विभाग के उपनिदेशक आर.बी. सिंह ने जानकारी दी कि जिले की समस्त ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियें में कृषि पर्यवे़क्षको को सदस्य नामित किया गया है जो गांव में किचन गार्डन एवं कृषि में जल के सदुपयोंग हेतु ग्रामीणों में कार्य करेंगे। पीएचईडी खण्ड जालोर के अधिशाषी अभियंता एस.बी. बैरवा ने बताया कि जल जीवन मिशन में पेयजल की गुणवत्ता जांच के लिए 16 ग्राम पंचायत स्तर में 5-5 महिलाओं  को डीएसयू के जिला सलाहकारों द्वारा एफटीके (फील्ड टेस्टिंग किट) वितरित कर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बैठक में इम्पिलीमेंटेशन सपोर्ट एजेन्सी के प्रतिनिधियों द्वारा जिलें में 5 कलस्टरों पर जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 259 गांवों में पीआरए एक्टिवीटी, 250 गांवों का बेसलाईन सर्वे का कार्य पूर्ण किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियंता अरूण कुमार आमेटा, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता हरीशबाबू शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कमलसिंह, उद्यान विभाग से विष्णु कुमार, भूजल वैज्ञानिक महेन्द्रसिंह चौहान, पीएचईडी नर्मदा सहायक अभियंता बीएन शर्मा, जो.वि.वि.नि.लि अधिशाषी अभियंता एन.एल.सुथार, जिला सलाहकार धर्मेन्द्र दुबे, जिला एमएण्डई सलाहकार दीपक कुमार एवं आईएसए प्रतिनिधि देवीसहाय शर्मा इत्यादि ने भाग लिया।
और नया पुराने