सीबीएसई:कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक तथा 12वीं की सेकंड टर्म परीक्षाएं 26 अप्रैल से होगी शुरू




 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं के सेकंड टर्म बोर्ड एग्जाम में भी स्टूडेंट्स को पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। कुछ पेपर छात्रों को एक घंटे में ही पेपर हल करना हाेंगे। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक तथा 12वीं की सेकंड टर्म परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित होंगी।

कोरोनाकाल के चलते इस बार सीबीएसई ने दो टर्म में बोर्ड परीक्षाएं लेने का निर्णय किया था। फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब 26 अप्रैल से दूसरे टर्म की परीक्षाएं आयोजित होंगी। सीबीएसई अजमेर सहित देश के सभी रीजन में एक साथ इन परीक्षाओं की शुरुआत करेगी। 12वीं के सेकंड टर्म एग्जाम में भी संगीत, नृत्य और वोकेशनल एजूकेशन के कुछ पेपर के लिए एक घंटे का समय तय किया गया है। ये परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक आयोजित होंगी। जबकि शेष परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ही आयोजित होंगी।

संगीत और स्किल के पेपर हल करने के लिए मिलेगा एक घंटा
संगीत, नृत्य और वोकेशनल कोर्सेज की परीक्षाएं केवल एक घंटे में पूरी होंगी। ये परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक हाेंगी।

10वीं के ये पेपर एक घंटे में होंगे पूरे

  • 26 अप्रैल को पेंटिंग
  • 28 अप्रैल को रिटेलिंग, सिक्यूरिटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टू फाइनेंस मार्केट, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकलचर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफ़िस ऑपरेशंस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, मार्केटिंग एंड सेलस, हैल्थ केयर, अप्पारैल, मल्टीमीडिया, मल्टी स्किल फाउंड.कोर्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर
  • 4 मई- हिंदुस्तानी म्यूजिक मेलोडियन
  • 17 मई, हिंदुस्तानी म्यूजिक वोकल
  • 21 मई, कर्नाटक संगीत तीनों फार्म में
  • 24 मई को इंफरमेशन टेक्नोलॉजी

12वीं के ये पेपर एक घंटे के होंगे

  • 4 मई- कत्थक नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कुचीपुड़ी नृत्य, ओडीसी नृत्य, मणीपुरी नृत्य और कथकली नृत्य।
  • 26 मई- हिंदुस्तानी संगीत सभी फाॅर्म
  • 31 मई-कर्नाटक संगीत सभी फाॅर्म, मल्टीमीडिया
  • 6 जून- पेंटिंग्स, ग्राफिक्स स्कल्पचर, कमर्शियल आर्ट

इस बार अलग सेंटरों पर देना होगी परीक्षा
ख्वाजा मॉडल स्कूल के प्रिंसीपल आर के अरोड़ा ने बताया कि सीबीएसई ने कोरोना के चलते फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं स्वयं के स्कूलों में ही लेने की छूट दे रखी थी। लेकिन अब सेकंड टर्म की परीक्षाएं देने के लिए विद्यार्थियों को अन्य स्कूलों में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने जाना होगा। परीक्षा सेंटर्स का विवरण एडमिट कार्ड में दिया जाएगा।

2020 तक 3 घंटे का होता था पेपर : सीबीएसई द्वारा 2020 तक की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का समय सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होता था। वर्ष 2021 में विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही उत्तीर्ण किया गया था। इस बार की परीक्षाएं दो चरणों में होने के कारण पेपर हल करने की अवधि घटाई गई है।

15 तक जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड : सीबीएसई अजमेर रीजन के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सेकंड टर्म एग्जाम के एडमिट कार्ड तैयारी का कार्य प्रगति पर है। संभावना है कि 15 अप्रेल तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

और नया पुराने