3 दर्जन लोगों का पाक ISI से कनेक्शन:सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ले रही है जानकारी




पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी I.S.I एवं पाक इंटेलिजेन्स ऑपरेटिव्ज (P.I.O) द्वारा फेक नाम से व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर जानकारी लेने के मामले में इंटेलिजेंस पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर से 3 दर्जन लोगों को जोधपुर पूछताछ के लिए लेकर आई है। इंटेलिजेंस को इन लोगों से पूछताछ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। दैनिक भास्कर ने सबसे पहले इसका खुलासा कर व्हाट्सअप के ग्रुप व नंबर दर्शाए थे। इस पर इंटेलिजेंश एजेंसियां एक्टिव हो गईं और ऑपरेशन सरहद चलाया और बॉर्डर एरिया पर लगातार जांच की।

सीआईडी जोन जैसलमेर, बाड़मेर एवं जोधपुर के करीब 50 अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिला जैसलमेर, बाड़मेर व जिला जोधपुर के छावनी क्षेत्र व इसके आस पास रहने वाले ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई जो किसी तरह से पीआईओ (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) के सम्पर्क में है आ सकते हैं, द्वितिय चरण में ऐसे चिहिन्त व्यक्तियों पर तकनीकी व अन्य माध्यमों से निगरानी रखकर डेटा कलेक्ट किया गया तथा अंतिम चरण में ऐसे चिहिन्त तीन दर्जन से अधिक व्यक्तियों के जैसलमेर, बाड़मेर व जोधपुर में बुला कर पूछताछ में उक्त सभी व्यक्तियों के P.I.O के सम्पर्क में होने की पुख्ता जानकारी मिली है।

वहीं इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महानिदेशक पुलिस, इंटेलिजेन्स राजस्थान उमेश मिश्रा, द्वारा जिला जैसलमेर, बाड़मेर एवं जोधपुर के संवदेनशील संस्थानों के आस-पास एवं भारत-पाक सीमा क्षैत्र में ऑपरेशन "सरहद" चलाया गया।

तीन चरणों में जांच
यह ऑपरेशन तीन कमबद्ध चरणों में प्रारम्भ किया गया जिसमें राज्य विशेष शाखा, जयपुर व कुछ संदिग्ध व्यक्तियो के फोन को कब्जे में लिया फिर अग्रिम जांच एवं विश्लेषण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर भिजवाए। अब इंटेलिजेंस एजेंसी इन लोगों से पूछताछ से प्राप्त तथ्यों एवं तकनीकी विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर विधिक राय प्राप्त कर कानूनी कार्रवाई करेगी।

और नया पुराने