फैशन


 

Breaking News

जालोर में लू से 4 की मौत, पारा 47.3 डिग्री आहोर में भी गर्मी से मौत का मामला; तापमान और बढ़ने की संभावना

 जालोर में लू से 4 की मौत, पारा 47.3 डिग्री

आहोर में भी गर्मी से मौत का मामला; तापमान और बढ़ने की संभावना



जालोर(उजीर सिलावट) - जालोर में गुरुवार को आसमान ने आग बरसी। लू और ताप से जिले से 4 लोगों की मौत हो गई। एक युवक की मौत आहोर में भी हुई है, गर्मी से मौत को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। गुरुवार को जालोर में दिन का तापमान 47.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान 48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है। जालोर में पिछले दो दिनों से दिन का तापमान 47.3 डिग्री दर्ज किया गया है। तेज गर्मी के चलते जालोर एक महिला समेत 4 लोगों मौत हुई। जालोर के रेलवे स्टेशन पर मोदरान के पास स्थित नरपड़ा गांव का निवासी सूरजदान पुत्र विष्णुदान ट्रेन से जालोर पहुंचा था। ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन पर ही वह चक्कर खाकर गिर पड़ा।  जिनको 108 के पायलेट पुरण सिंह एवं ईएमटी रविन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया जहा ड्यूटी पर तैनात डाक्टर गौरव ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक की पहचान डीसा (गुजरात) निवासी सोहन राम के रूप में हुई। सोहन का परिवार डीसा में ही रहता है। सोहन राम जालोर में काम करता था। वह भी जालोर के रेलवे स्टेशन पर अचानक बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद उसे जालोर सामान्य चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तेज भीषण गर्मी के चलते मौतों की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ताबड़तोड़ पहुचे सामान्य चिकित्सालय ओर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विजय मीणा,डॉक्टर गौरव एवं डॉक्टर धर्मेंद्र चौधरी से लिया फीडबैक वही इस दौरान ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ भी मुस्तेद नजर आया ।



तीसरी मौत तेज गर्मी से एक महिला की हुई

जालोर से करीब केशवना रोड पर स्थित साफाड़ा निवासी कमला देवी (42) पत्नी लुबांराम गर्ग की घर का काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश हो कर गिर पड़ी। इसके बाद परिजन ने सामान्य चिकित्सालय ले गए जहां डॉ विजय कुमार मीणा ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चौथी मौत आहोर के सागाड़ी गांव में हुई

आहोर के सागाड़ी गांव के पोपटलाल (30) पुत्र उकाराम प्रजापत की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गुरुवार दोपहर पोपटलाल अपनी पत्नी को दिखाने के लिए बाइक पर आहोर अस्पताल ले गया था। इसके बाद घर पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे आहोर अस्पताल ले जाया गया जहां से जालोर सामान्य चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहा ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विजय मीणा ने जांच कर उसे मृत घोषित किया।



एक युवक की आहोर अस्पताल में मौत की सूचना

वेडिया निवासी फुलाराम की घर में काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे आहोर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि फुलाराम की मौत गर्मी से हुई इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

लू-तापघात से बचाव के लिये ये सावधानियां बरतें

  • - बहुत अधिक भीड़, गर्म घुटन भरे कमरों से बचें, रेल बस आदि की यात्रा अत्यावश्यक होने पर ही करें।
  • -बिना भोजन किये बाहर न निकलें। भोजन करके एवं पानी पी कर ही बाहर निकलें।
  • -सड़े-गले फल व बासी सब्जियों का उपयोग हरगिज ना करें।
  • -गर्दन के पिछले भाग कान एवं सिर को गमछे या तौलिये से ढक कर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्में एवं छतरी का प्रयोग करें।
  • -गर्मी मे हमेशा पानी एवं पेय पदार्थो जैसे नींबू पानी, नारियल पानी, ज्यूस आदि का प्रयोग करते रहें।
  • -अकाल राहत कार्यों पर अथवा श्रमिकों के कार्यस्थल पर छाया एवं पानी का पूर्ण प्रबन्ध रखा जावे, ताकि श्रमिक थोडी-थोडी देर में छायादार स्थानों पर विश्राम कर सकें।
  • -कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक से बचें।

लू तापघात के लक्षण

शरीर में लवण व पानी अपर्याप्त होने पर विषम गर्म वातावरण में लू व तापघात निम्नांकित लक्षणों के द्वारा प्रभावी होता है-

  • -सिर का भारीपन व सिरदर्द।
  • -अधिक प्यास लगाना व शरीर में भारीपन के साथ थकावट।
  • -जी मिचलाना, सिर चकराना व शरीर का तापमान बढ़ना (105 एफ या अधिक)।
  • -पसीना आना बंद होना, मुंह का लाल हो जाना व त्वचा का सूखा होना।
  • -अत्यधिक प्यास का लगना, बेहोशी जैसी स्थिति का होना।

क्या है लू तापघात

चिकित्सकीय दृष्टि से लू तापघात के लक्षण लवण व पानी की आवश्यकता व अनुपात विकृति के कारण होती है। मस्तिष्क का एक केंद्र जो मानव के तापमान को सामान्य बनाए रखता है, काम करना छोड़ देता है। लाल रक्त कोशिकाएं रक्त वाहिनियों में टूट जाती हैं व कोशिकाओं में जो पोटेशियम लवण होता है वह रक्त संचार में आ जाता है जिससे ह््रदय गति, शरीर के अन्य अंग व अवयव प्रभावित होकर लू तापघात के रोगी को मौत के मुंह में धकेल देते हैं। लू तापघात से प्रभावित रोगी को तुरंत छायादार जगह पर कपड़े ढीले कर लेटा दिया जावे एवं हवा करें। व्यक्ति को तुरंत ठंडा पानी, ओआरएस, नींबू पानी, नारियल पानी, कच्चे आम का पना जैसे पेय पदार्थ पिलाएं। पानी व बर्फ से शरीर को ठंडा करने का प्रयास करें फिर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं