भीनमाल के आयुष ने जालोर जिले में विज्ञान वर्ग में प्राप्त किया प्रथम स्थान

 भीनमाल के आयुष ने जालोर जिले में विज्ञान वर्ग में प्राप्त किया प्रथम स्थान




भीनमाल (विक्रम राठी) स्थानीय निवासी आयुष बालोत (जीनगर) पुत्र लक्ष्मण कुमार जीनगर ने भीनमाल के सरकारी विद्यालय राउमावि भीनमाल में अध्ययन करते हुए विज्ञान वर्ग में पूरे जालोर जिले में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। युष बालौत के पिता वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कागमाला में लैब टेक्नीशियन है एवं माता गृहिणी है। आयुष बालौत ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। आयुष बालौत का लक्ष्य डॉक्टर बनकर लोगो की सेवा करना है, इसके लिए वो जोधपुर स्थित कोचिंग संस्थान से कोचिंग प्राप्त कर रहे है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook