फैशन


 

Breaking News

आटूर्स में जोधपुर ग्रामीण रहा सबसे आगे लड़कियों ने बाजी मारी

जोधपुर -  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं साइंस,कॉमर्स और आट्स का रिजल्ट सोमवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे घोषित किया।साइंस में97.73,कॉमर्स में 98.95 और आर्ट्स में 96.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।तीनों संकाय में लडकियों का रिजल्ट लडकों के मुकाबले बेहतर रहा है।बोर्ड प्रशासक(अजमेर के संभागीय आयुक्त)महेश चन्द्र शर्मा ने ये रिजल्ट जारी किया।बोर्ड इतिहास में ये दूसरी बार रहा जब आट्र्स,साइंस और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावण्डा के कुलदीप सिंह पुत्र हुकम सिंह राजपुरोहित ने 92.40% सीता राजपुरोहीत ने 90.80%जेठाराम ने 87.40% व चौथे नंबर पर गोविंद पुत्र रावल सिंह रहा।प्रिंसिपल राधा बोरावट ने बताया की 12 वी के आर्ट्स में प्रविष्ट 50 में से 29 प्रथम श्रेणी 18 दित्तीय श्रेणी व 3 तृतीय श्रेणी के साथ रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा सभी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की ग्रामवासियों द्वारा विधार्थियो को बधाईयां दी।वही इंडियन चिल्ड्रन स्कूल जोलियाली हेमनगर निवासी कंचन बेनीवाल ने 93% अंक प्राप्त किए।मरुधर आईना जोधपुर के मदनसिंह के राजपुरोहित ने स्कूल स्टाफ व छात्र छात्राओं को बधाई शुभकामनाए दी और कहा की शिक्षा के बगैर इस मौजूदा समय में कुछ नही है अच्छा पढ़ो और गांव जिला समाज देश का गौरव बढ़ाओ।

कोई टिप्पणी नहीं