चौधरी समाज मृत्यु भोज पर मीठा भोजन नहीं बनाने का लिया निर्णय

 चौधरी समाज मृत्यु भोज पर मीठा भोजन नहीं बनाने का लिया निर्णय



जालोर ( शंकर लाल चौधरी ) बिशनगढ़ में श्री आजणी माता मंदिर बिशनगढ़ में चौधरी समाज 20 गांवो की रविवार के दिन बैठक आयोजित हुई। जिसमें समाज में मृत्यु भोजन पर मिठा भोजन बनवाने पर पूर्ण रूप से बन्द किया गया है। सभी 20 गांवो से आए। व्यक्तियों द्वारा निर्णय लिया गया है। सभी से अनुरोध है कि सभी से निर्णय की पालना करें। इस अवसर पर वगताराम सोलंकी, मादाराम चौधरी मांडवला, तेजाराम आंवलोज, जोगाराम मूडी, मोनाराम डांगरा, हजाराम मांडवला, तेजाराम मूडी,दोलाराम बिशनगढ़, जोगाराम सरुपूरा,शकर लाल मांडवला समस्त चौधरी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook