फैशन


 

Breaking News

सोनू एस राव की पुस्तक ब्रिज कोर्स ऑफ बायोलॉजी प्रकाशन

सोनू एस राव की पुस्तक ब्रिज कोर्स ऑफ बायोलॉजी प्रकाशन



भीनमाल(विक्रम राठी) स्वामीनारायण विश्वविद्यालय कलोल में पीएचडी की स्कॉलर भीनमाल निवासी सोनू पुत्री सुरेशसिंह राव द्वारा11वी कक्षा में अध्यनरत जीव विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए लिखी ब्रिज कोर्स ऑफ बायोलॉजी का प्रकाशन किया गया। लेखिका सोनू राव ने बताया कि किताब कक्षा10 व 11वीं के बीच एक पूल के समान है,जिसमें वह सारे टॉपिक के बारे में लिखा गया है जो कि विद्यार्थियों के कक्षा दसवीं में पढे थे व 11वीं में आगे किस प्रकार से पढ़ने वाले हैं। राव ने बताया कि यह किताब ऑनलाइन साइट अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर ब्रिज कोर्स ऑफ बायोलॉजी नाम से उपलब्ध है। जहां से आप खरीद सकते हैं| लेखिका गत 5 वर्षों से श्री स्वामीनारायण इंटरनेशनल स्कूल भीनमाल में जीव विज्ञान के व्याख्याता के रूप में कार्यरत है।राव ने बताया कि विद्यार्थी दसवीं कक्षा में अच्छे अंक लाने के बाद भी उनके कांसेप्ट क्लियर नहीं होते हैं, इसलिए इस पुस्तक में जटिल प्रक्रियाओं को सरल भाषा व चित्र के माध्यम से समझाया गया है।राव ने इस पुस्तक के माध्यम से इस नए दौर में नई बारिकीयों और तकनीको पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है। राव के अनुसार 11वीं के विद्यार्थी को यह पुस्तक उनके सत्र की शुरुआत में पढ़नी रहेगी। जिससे कि वह 11वीं का पाठ्यक्रम आराम से समझ पाए|

कोई टिप्पणी नहीं