युवाओं ने कमेटी बनाकर पुराने पेड़ पौधों की देखभाल करने का जिम्मा लिया
केरू जोधपुर - मदनसिंह के राजपुरोहित
जोधपुर के केरू गांव में पर्यावरण प्रेमियों ने राजकीय सीनियर स्कूल में पुराने पेड़ो को बचाने का जिम्मा लिया सामाजिक कार्यकर्ता दीपाराम गंन्डेर ने बताया की एक युवाओं की कमेटी बनाकर मदन देपन के द्वारा जितने भी पुराने पेड़ पौधे हैं उनको हरा भरा रखने के लिए युवाओं की कमेटी बनाकर बरसात होने तक पेड़ पौधों को पानी पिलाने का संकल्प लिया पानी के लिए ₹700 कीमत के टैंकर द्वारा मदन देपन और उनकी टीम द्वारा भीषण गर्मी में पौधों को हरा भरा रखने के लिए ये पहल की ओर कहा की सभी को ऐसा कदम उठाना चाहिए ताकि भविष्य में गांव मोहल्ले के स्कूल में छात्र-छात्राओं को एक कुदरती ऑक्सीजन मिल सके और आने वाले भविष्य में बच्चे पेड़ पौधों के नीचे खेल सके,गांव भी हरा भरा रहे ,केरू गांव की युवाओं की टीम ने कहां ऐसे अच्छे पर्यावरण संरक्षण को बचाने का संकल्प लिया हैं सहयोग देने वाले राजेंद्र चौहान,नरेश देपन,अमरचंद पवार,राकेश देपन,मास्टर दुर्गाराम किशन गोयल डिकेमेघवाल,विशनाराम मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं