फैशन


 

Breaking News

भीनमाल एडीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निस्तारण के निर्देश

 भीनमाल एडीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निस्तारण के निर्देश



भीनमाल (विक्रम राठी) अतिरिक्त जिला कलक्टर भीनमाल ने गुरुवार को करीब आधा दर्जन गांवो का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर हाथो हाथ निस्तारण किया।इस दौरान गोशाला की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। एडीएम दौलतराम चौधरी ने पावली गांव में आबादी क्षेत्र व ढाणियों में बसे लोगो के लिए बने जीएलआर का निरीक्षण पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली।इस दौरान गोवंश के लिए बनी खेली को नियमित रूप से भरने के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारीओ हिदायत दी।इसके बाद फ्लोराइड मुक्त पानी की आपूर्ति के लिए लगे आरओ प्लांट  का निरीक्षण कर संचालन और पानी की आपूर्ति की हकीकत जानी।इसके बाद दर्जियो की गली पावली में पेयजल व बिजली आपूर्ति की शिकायत को सुना। एडीएम ने ग्रामीणों की वाजिब शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जलदाय व बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता और सहायक अभियंता को निस्तारण कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।इसके बाद पहाड़पुरा गांव में ग्रामीणों से मुलाकात कर पानी व बिजली सहित अन्य समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को निस्तारण की हिदायत दी। इसके बाद कारलू और साविधर गांव में संचालित गौशाला का औचक निरीक्षण कर चारा,पानी, छाया की व्यवस्था और चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान दोनो गांवो में एडीएम ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण के निर्देश दिए।इस दौरान जसवंतपुरा एसडीएम रामलाल मीणा, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हेमंत वैष्णव, सहायक अभियंता हरिओम, कनिष्ठ अभियंता,आरई ललित कुमार परमार सहित हल्का पटवारी मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं