#Jalore मांडवला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व्यवस्थाओं का टोटा,
मांडवला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व्यवस्थाओं का टोटा,
अस्पताल के दरवाजे के आगे बना दिया पार्किंग,
विकलांगों के लिए रैम की जगह बाइक खड़ी कर दी डाक्टर व कर्मचारियों की
मांडवला/ जालोर
शंकर लाल चौधरी संवाददाता
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडवला मरीज के लिए अस्पताल गेट के आने के रास्ते में डॉक्टर कर्मचारी गाड़ियां वह बाइक खड़ी कर देते हैं जिसमें अस्पताल में आने वाले मरीजों परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीण हरिराम ने बताया कि विकलांगों के लिए रैम बनाया हुआ है। लेकिन कर्मचारी या अपनी बाइक खड़ी कर देते हैं। जिसमें अस्पताल मजबूरन सीढीयो से विकलांगों को सढना पड़ता है। कई बार चिकित्सा अधिकारी को बताया लेकिन अस्पताल गेट के आगे पार्किंग की तरह गाड़ियां छोड़ देते हैं। आने वाले मरीजों व इमरजेंसी परेशानी जल्दी पड़ती है। ऐसे में ही अस्पताल के जिम्मेदारी चिकित्सा अधिकारी ध्यान देना देते हुए लापरवाही कर रहे हैं।
डिलीवरी केस में अत्यधिक समस्याओ का सामना
ऐसे में डिलीवरी केस आने वाली महिलाओं सीडीओ पर चढ़ने में परेशानी होती है। लेकिन कर्मचारी द्वारा रैम जैसी जगह अपनी खुद की गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। अस्पताल में पार्किंग सुविधा अवश्य होनी चाहिए जहां पर अधिकारियों व आने वाले मरीजों की गाड़ियां खड़ी रह सके। जबकि अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों की गाड़ियां अस्पताल के बाहर खड़ी रहती है। और अस्पताल के भवन गेट के आगे डॉक्टर व कर्मचारियों की गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है। जिसमें आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सरपंच के अनुसार
सरपंच सोहनलाल गर्ग मांडवला ने बताया कि मुझे इस सम्बंध में जानकारी नहीं है। यदि ऐसी बात है तो मैं खुद वहां जाकर कर्मचारियों की गाड़ियां हटवाने के लिए डॉक्टर से बात करूंगा। अस्पताल भवन के आगे गाड़ियां खड़ी करना गलत जगह हैं पार्किंग पर गाड़ियां खड़ी होनी चाहिए यदि रैम पर बाइक खड़ी करते हैं तो गलत बात है विकलांगों को अस्पताल में जाने में परेशानी होती होगी। इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी से बात करके व्यवस्था करवा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं