फैशन


 

Breaking News

बालेसर तहसील में अंजली अव्वल रही वही चावण्डा स्कूल में रवीना राजपुरोहित रही प्रथम

मंगल बाल बेलवा की छात्रा अंजली ने अर्जित किये 98.17 प्रतिशत

बालेसर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा जारी दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में मंगल बाल उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर बेलवा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के साथ ही तहसील स्तर पर बाजी मारी है। मंगल बाल विद्यालय की छात्रा अंजली पुत्री चुतराराम प्रजापत ने 98.17 प्रतिशत अंकों के साथ बालेसर तहसील स्तर पर शीर्ष वरीयता हासिल की।शाला प्रधान मगसिंह ने बताया कि अंजली 98.17, रविना 96.67, मनीषाकंवर 94.83, अंबाराम 93.17, ओमसिंह 91.50 व मोनामी रॉय 91.00 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के सराहनीय परीक्षा परिणामों को लेकर संस्था निदेशक नरपतसिंह बस्तवा व संस्था अध्यक्ष नरपतसिंह गोपालसर ने विद्यार्थियों व शिक्षकगण को बधाई दी।वही **राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावण्डा की रवीना पुत्री शैतानसिंह राजपुरोहित प्रथम स्थान खुशबु द्वितीय स्थान व निकेतन तृतीय स्थान पर रहे** मदनसिंह के राजपुरोहित ने सभी विधार्थियो को बधाई शुभकामनाए दी और जो विद्यार्थी फेल हुए उनको और कड़ी से कड़ी मेहनत करके अपना भविष्य में आगे बढ़ने का कहा विद्यालय प्रधानाचार्य राधा बोरावट ने सभी पास हुए विधार्थियो को उज्वल भविष्य की कामना की

कोई टिप्पणी नहीं