भारत विकास परिषद की बैठक आयोजित

 भारत विकास परिषद की बैठक आयोजित



भीनमाल(विक्रम राठी) भारत विकास परिषद शाखा भीनमाल की बैठक शाखा अध्यक्ष नरेंद्र आचार्य की अध्यक्षता की अध्यक्षता में स्थानीय सर्वोदय हॉस्पिटल में आयोजित हुई। जिसमे रविवार को सिरोही मे आयोजित प्रान्तीय कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए चर्चा के बाद सहमति ली गई।इस दौरान  भीनमाल शाखा से दस सदस्यों ने कार्यशाला में भाग लेने के लिए सहमति प्रदान की। बैठक में आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे परिषद द्वारा गणेश नाडी एवं सार्वजनिक श्मशान गृह पर पोधारोपण का निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जून माह में सघन सम्पर्क एवं सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।इस अवसर पर प्रान्तीय प्रभारी अमृतलाल डी प्रजापत, प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी संजीव माथुर, सचिव परसराम कंसारा, कोषाध्यक्ष सुरेश पारीक, पारसमल माली, महेंद्र शर्मा, नरपतसिंह राव वं यशवंत व्यास आदि कार्यकारिणी सदस्य मोजूद थे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook