शॉर्ट मुवी 'लाली' को मिला स्पॉटलाइट शॉर्ट फिल्म अवार्ड


बाड़मेर: 9 वंडर्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म लाली को विदेश में एवॉर्ड मिला है। फिल्म निर्माता अक्षयदान बारहट और निर्माता निर्देशक जुगल के नायक के सराहनीय प्रयास से और लाली टीम की मेहनत से यह सफलता हासिल की है। 

निर्माता अक्षयदान बारहट ने इन अवार्ड का श्रेय लाली टीम के सभी कलाकारों को दिया है और बधाई भी दी। बारहट ने कहा कि  सबकी मेहनत और लग्न का यह फल है। इस फिल्म में बाड़मेर के कलाकारों को भी मौका दिया गया था। फिल्म के निर्माता अक्षयदान बारहट भादरेश, जुगल के नायक थे और निर्देशक जुगल के नायक थे। 

फिल्म में मुख्य भूमिका में अश्मिता मीणा, भगवान आकोड़ा, मनीषा बेदी, विशम्य कुमार, शिकन्दर चौहान, राज चौहान, शमशेर सिंह, करिश्मा कुरील, दिग्विजय सिंह चुली, श्रवण सिंह। मदन सिंह, बाबु भाई शेख, कल्याण वैष्णव, सलीम खान, सबनम और डी ओ पी जीत भदोरिया थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook