जैकी भगनानी ने लॉन्च किया 'जस्ट म्यूज़िक'

जैकी भगनानी को लोग अब तक अभिनेता और निर्माता के रूप में जानते हैं, लेकिन अब उनका एक नया रूप सामने आ गया है, जिसका संबंध संगीत से है। जैकी खुद अपना एक म्यूज़िक लेबल लांच कर रहे हैं। मुम्बई में हुए एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने म्यूज़िक लेबल 'जस्ट म्यूज़िक'को लांच किया।

JAcky
जस्ट म्यूज़िक ऐसा म्यूज़िक बनाएगी जो न सिर्फ सुनने वालों को अच्छा लगे बल्कि आने वाले म्यूज़िक टैलेंट्स को एक फेयर प्लेटफॉर्म दे सके। इस म्यूज़िक लेबल के लोगो लांच पर जैकी भगनानी ने कहा,“मैं अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'जस्ट म्यूज़िक' को लांच करके बहुत ही उत्साहित हूं। मैंने इसमें अपना दिल और जान लगा दी है और उम्मीद है कि ये लोगों के दिलों को भी छू ले।"
और नया पुराने

Column Right

Facebook