राजस्थान: लॉकडाउन का 15वां दिन / राज्य में पांच नए पॉजिटिव मिले; जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 111 पहुंचा,

 एक आईना भारत  -
जयपुर. राजस्थान में कोरोनो संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार सुबह पांच नए संक्रमित मिले। इनमें से तीन जयपुर के रामगंज और घाट गेट इलाके से हैं। तीनों पहले पॉजिटिव मिल चुके लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं बीकानेर और बांसवाड़ा में भी एक-एक केस सामने आया। इसके बाद राजस्थान में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 348 पहुंच गया है। वहीं, अब तक छह लोगों की संक्रमण के चलते जान जा चुकी है। इससे पहले मंगलवार को राज्य में 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। इनमें जोधपुर में 9, जैसलमेर में 13, बांसवाड़ा में सात, जयपुर में छह, भरतपुर और बीकानेर में 3-3, और चूरू का एक केस था।
नागौर: स्क्रीनिंग करने पहुंची टीम को एनआरसी टीम समझा, लोगों ने रजिस्टर फाड़ा
नागौर के मकराना में कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर में स्क्रीनिंग कर रही है। मंगलवार को टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। यहां कई मोहल्लों में लोगों ने एनआरसी और एनपीआर करने का आरोप लगाकर टीम को स्क्रीनिंग नहीं करने दी। टीम के साथ बदलसूकी की उसका रजिस्टर फाड़ दिया। इसके बाद टीम के लोग घबरा गए।  जांच में लगे कर्मचारी घबरा गए। उन्होंने अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद अधिकारियों ने लोगों को समझाया।
जयपुर: अब कम्युनिटी संक्रमण का डर, राज्य में सबसे ज्यादा 111 मामले
जयपुर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 111 पहुंच गया है। इसमें शहर के रामगंज और उसके आसपास के इलाके के 99 लोग हैं। इनमें से 13 संक्रमित जमाती बताए जा रहे हैं बाकी ओमान से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। करीब 10 दिनों से रामगंज और उसके आसपास के इलाके को सील करके कर्फ्य लगा दिया गया है।  
जयपुर में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद घर-घर को सैनेटाइज किया जा रहा है।
जोधपुर: अब तक 30 शहर में और 36 ईरान से एयरलिफ्ट किए गए संक्रमित मिले
जोधपुर शहर में अब तक 13 महिलाओं सहित कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से तीन तुर्की से और तीन इंग्लैंड से लौटे हैं। जबकि मुंबई से जोधपुर तक की ट्रेन यात्रा के दौरान तुर्की से लौटने वाले पति-पत्नी के संपर्क में आने से एक युवती संक्रमित हो गई। वहीं बुधवार को मसूरिया क्षेत्र का एक 65 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाया गया। गुरुवार को दो महिलाएं संक्रमित पाई गई थी। शनिवार को एक साथ सात नए पीड़ित मिल गए। रविवार को तीन और सोमवार सुबह एक नया मरीज सामने आया। इसके आज एक साथ 9 नए मरीज सामने आ जाने से कुल संख्या 30 तक जा पहुंची। वहीं ईरान से लाए गए 36 पॉजिटिव भी यहां भर्ती हैं।
भीलवाड़ा: 10 दिन में सिर्फ एक केस आया
भीलवाड़ा मे पिछले सोमवार यानी 29 मार्च से सिर्फ एक केस सामने आया है। वह केस चार पहले सामने आया था। वहीं 27 में से 14 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। इसमें से 9 को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। वहीं पूरे शहर में 13 अप्रैल तक महाकर्फ्यू लगा है। जिसमें अति आवश्यक सुविधाओं के अलावा किसी को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा।
यह तस्वीर धौलपुर की है। यहां बैंक के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर लाइन में बैठे हुए हैं।
झुंझुनूं: शहर के सीमा पर ही होगी जांच
झुंझुनूं में 23 केस सामने आ चुके हैं। पूरे प्रदेश में झूंझुनूं ऐसा जिला है, जहां कोरोना सबसे ज्यादा आठ कस्बों तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बाद बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया है। अब जिले में प्रवेश के सभी मार्गों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी, जो आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच करेगी और उसके बाद ही जिले में प्रवेश दिया जाएगा। यदि जांच में संदिग्ध लगा तो उसे वहां से सीधे क्वारेंटाइन भेज दिया जाएगा। 
झुंझुनू में सड़क पर लिखा कोरोना से बचाव ही उपाय।
कोटा: लोग अब घर बैठे मंगवा सकेंगे राशन
कोटा में कोरोना के अब तक 10 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद अब लोगों को घरों से निकलने की प्रशासन ने मनाही कर दी है। शहर में बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों को अपने आसपास की किराना दुकान से राशन सामग्री की होम डिलीवरी के लिए व्यवस्था की है। प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने मोबाइल एप तैयार किया है। इससे लॉकडाउन के दौरान आमजन घर बैठे राशन सामग्री मंगवा सकेंगे।
राजस्थान के 22 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 111 जयपुर में 
राजस्थान के 33 में से 22 जिलों में मंगलवार दोपहर तक कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 111 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 66 (इसमें 36 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 23, टोंक में 20, बीकानेर में 15, जैसलमेर में 14, चूरू में 11, कोटा में 10, बांसवाड़ा में 10, भरतपुर में 8, दौसा में 6, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, उदयपुर में 4, प्रतापगढ़ में 2, पाली में 2,करौली, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।   
और नया पुराने