जोलियाली गांव में दिखा दिवाली जैसा माहौल


मदनसिंह राजपुरोहित - केरु / जोधपुर -  एक आईना भारत 


प्रधानमंत्री मोदी जी आह्वान पर जोलियाली में  दिनेश बेनीवाल ने बताया कि 5 अप्रैल की शाम को जोलियाली का बालाजी मन्दिर ओर सती दादी की छत्रिया दिपो से सज-धज कर तैयार हुई । गांव के सभी लोगों ने अपनी घरों के उपर दीपक जलाकर देश के साथ एकता का सन्देश दिया।। सबने अपने घरो पर खङे होकर अपने देवताओ को याद करके देश की हर मुसीबतो को एक साथ लङने का संदेश दिया। 
और नया पुराने