- जोधपुर समेत राज्य के दूसरे शहरों में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर से लोगों के भागने के मामले सामने आए
- इसके बाद प्रशासन ने इन सेंटर में रह रहे लोगों से सुबह 8 से रात 9 बजे के बीच मोबाइल एप पर अपनी फोटो अपलोड करने या फिर मेल करने के लिए कहा
- राजस्थान के 33 में से 20 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके, संक्रमितों का आंकड़ा 266 पहुंचा
- एक आईना भारत
जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को 60 नए केस सामने आए। इसमें जयपुर में 39, जोधुपर में आठ (इनमें 5 ईरान से आए भारतीय), बीकानेर में छह, दौसा में दो और झुंझुनू, टोंक, नागौर, पाली और जैसलमेर में एक-एक केस मिला है। राजस्थान का अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 266 पहुंच गया है। इससे पहले शनिवार देर रात जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में 82 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इन्हें चार मार्च को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती किया गया था। मौत के बाद रविवार सुबह इनकी कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें इन्हें पॉजिटिव पाया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमण से पांच लोगों की जान जा चुकी है।
जोधपुर: क्वारैंटाइन सेंटर से लोगों के भागने के शिकायतें मिलीं
जोधपुर समेत राज्य के दूसरे शहरों के क्वारैंटाइन सेंटर से लोगों के भागने के मामले सामने आए हैं। इसके बाद जोधपुर में क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को सुबह 8 से रात 9 के बीच हर दो घंटे में आपदा प्रबंधन विभाग के मोबाइल एप पर फोटो अपलोड करनी होगी या फिर मेल पर भेजनी होगी। यह आदेश आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग की तरफ से दिया गया है। यहां करीब एक हजार से ज्यादा लोगों को रखा गया है। इनमें दूसरे राज्यों से आए मजदूर भी शामिल हैं।
पीएम के आह्वान पर रात 9 बजे रोशनी से जगमगा उठा राजस्थान

रात 9 बजते ही पुष्कर में दीपक की रोशनी से जगमगाता उठा रामा वैकुंठ मन्दिर।
कोरोनावायरस के अंधेरे के खिलाफ जंग में रात 9 बजते ही 9 मिनट के लिए दिये, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट से पूरा राजस्थान जगमगा उठा। पिंकसिटी जयपुर का हर घर रोशनी से जगमगाता नजर आया। लोग अपनी छतों, बालकनियों में दीये, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट के साथ दिखे। इसके साथ पटाखे भी फोड़े गए। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ एक त्यौहार की तरह इस दिन का मनाकर एकजुटता का संदेश दिया।

जयपुर: अब तक 94 मामले
- जयपुर में अब तक संक्रमण के 94 मामले सामने आए हैं। शनिवार तक परकोटे के रामगंज इलाके में 26 संक्रमित मिले थे। रविववार को जो 39 केस आए हैं। यह किस इलाके से हैं इस बारे में अभी स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी नहीं दी है। परकोट के सभी लोग ओमान से लौटे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।
- प्रशासन ने संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए परकोटा में कर्फ्यू लगाया है। दूध-सब्जियों जैसी जरूरी वस्तुओं की सप्लाई भी पुलिस और प्रशासन की टीमें कर रही हैं। किराना की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। परकोटा क्षेत्र में 113 दुकानदार किराना सामान की होम डिलीवरी करेंगे।

चूरू: लॉकडाउन का उल्लघंन के आरोप में पांच गिरफ्तार
चूरू में अब तक 10 संक्रमित मिल चुके हैं। यहां लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त है। शनिवार को यहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। कई इलाकों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है।
चूरू में अब तक 10 संक्रमित मिल चुके हैं। यहां लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त है। शनिवार को यहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। कई इलाकों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है।

भीलवाड़ा में 10 दिन के लिए कर्फ्यू लगा
राज्य के कोरोना के एपीसेंटर भीलवाड़ा में शनिवार से कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह 13 अप्रैल तक लागू रहेगा। शुक्रवार को पहले दिन काफी सख्ती रही। कोई भी घरों से बाहर नहीं निकला। यहां कर्फ्यू के दौरान बेहद जरूरी सामान प्रशासन को सूचना देकर बुलवाया जा सकेगा। यहां पुलिस, आरएसी, होमगार्ड और एसडीआरएफ के 3 हजार जवान तैनात किए गए हैं।
राजस्थान के 20 जिलों में पहुंचा कोरोना
राजस्थान में अब तक 20 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में मिले। यहां अब तक 94 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले। भीलवाड़ा 27, झुंझुनूं 18, जोधपुर 53 (इसमें 33 ईरान से आए), चूरू 10, टोंक 18, प्रतापगढ़ 2, डूंगरपुर 3, अजमेर 5, अलवर 5, बीकानेर 9, उदयपुर 4, भरतपुर में 5, दौसा में 3, बांसवाड़ा में 2, पाली में 2, जैसलमेर, करौली, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला।
राजस्थान में अब तक 20 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में मिले। यहां अब तक 94 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले। भीलवाड़ा 27, झुंझुनूं 18, जोधपुर 53 (इसमें 33 ईरान से आए), चूरू 10, टोंक 18, प्रतापगढ़ 2, डूंगरपुर 3, अजमेर 5, अलवर 5, बीकानेर 9, उदयपुर 4, भरतपुर में 5, दौसा में 3, बांसवाड़ा में 2, पाली में 2, जैसलमेर, करौली, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला।