कोटा में 60 साल के बुजुर्ग की मौत, 8 नए संक्रमित मिले; उदयपुर में तैयार हुए 500 रुपए के जन-संबल किट

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के 33 जिलों में से 22 जिलों में संक्रमित मिल चुके हैं। रविवार को कोटा में मौत के साथ संक्रमण का मामला सामने आया। यहां 60 साल के बुजुर्ग की रविवार देर रात मौत हुई है। बुखार और निमोनिया की शिकायत के बाद शहर के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में उन्हें संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजस्थान में यह संक्रमण से छठवीं मौत है।
वहीं, सोमवार को संक्रमण के आठ नए केस सामने आए। इसमें छह जमाती हैं। झुंझुनू में मिले सभी पांच संक्रमित जमाती हैं। वहीं, डूंगरपुर में दो पॉजिटिव मिले। इसमें एक पहले से संक्रमित व्यक्ति का 11 साल का पोता है जबकि दूसरा 22 साल का जमाती है। एक संक्रमण का मामला कोटा में सामने आया, जिनकी मौत हो गई। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 274 पहुंच गई है।
कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मरीजों का जयपुर एसएमएस में होगा इलाज, जिला हॉस्पिटलों में केवल संदिग्ध मरीजों को ही रखा जाएगा
जिला हॉस्पिटलों में फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज नहीं किया जाएगा। उन्हें जयपुर एसएमएस रैफर किया जाएगा। राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। जिला हॉस्पिटलों में संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा। जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में पॉजिटिव मरीजों क्षमता से अधिक होने पर ही जिला हॉस्पिटलों में पॉजिटिव मरीजों को भर्ती करने की परमिशन दी जाएगी। राज्य सरकार ने वीडियो कांफ्रेंस में इस संबंध में आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का मानना है कि शुरुआत में ऐसा करने से पॉजिटिव मरीजों के इलाज से जुड़े डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को संक्रमण से बचाया जा सकता है। पॉजिटिव मरीजों को एक जगह रखने पर वहां के स्टाफ को बेहतर क्वालिटी के पीपीई किट और मास्क उपलब्ध कराए जा सकते हैं। मेडिकल कॉलेज स्तर पर पॉजिटिव मरीजों से बेड फुल होने पर जिला हॉस्पिटलों में पॉजिटिव मरीजो को रखा जाएगा। फिलहाल जिला हॉस्पिटलों में संदिग्ध मरीजो को रखने की परमिशन दी है।
जयपर परकोटे की सभी सीमाएं पूरी तरह सील।
 
उदयपुर में जरूरतमंद लोगों के लिए 500 रुपए का जन-संबल किट तैयार
लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए प्रशासन ने 500 रुपये लागत का जन संबल किट भी तैयार करवाये हैं। कलेक्टर आनंदी ने बताया कि प्रशासन ने स्थितियों का अनुभव करके 'जन-संबल किट' तैयार किया है। किट में एक परिवार के लिए पन्द्रह दिनों के लिए सभी जरूरी सामग्री है। डीएसओ ज्योति ककवानी ने बताया कि 'जन-संबल किट' को उपभोक्ता भण्डार के साथ-साथ विभिन्न वाहनों के माध्यम से आपके गली मोहल्ले तक पहुंचाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अधिकतम पांच किट खरीदकर जरूरतमंदों को उपलब्ध करवा सकते हैं। किसी परिवार को व्यक्तिगत उपयोग के लिए भी किट की जरूरत है तो वो भी अपनी जरूरत के लिए इसे 500 रुपये प्रति किट की दर पर खरीद सकता है।
यह सामग्री होगी जन-संबल किट में
उन्होंने बताया कि जन-संबल किट में आटा -10 किलो, चना दाल-2 किलो, नमक - 1 किलो, मिर्च-100 ग्राम, हल्दी-100 ग्राम, तेल-200 मिली, शक्कर-1 किलो, चाय-100 ग्राम तथा साबुन-1 नग रखा गया है।
धौलपुर में भगवान महावीर जयंती के पावन पर्व थाली बजाई गई।
युवक पेड़ पर चढ़ा, बोला- कोरोना का मरीज हूं, पास आए तो जान जा सकती हैकुंडलपुर गांव की घटना, मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है युवक
सीकर के कुण्डलपुर गांव में एक मानसिक रूप से परेशान युवक ने जमकर ड्रामा किया। युवक पेड़ पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने अनजान युवक को पेड़ पर चढ़े हुए देखा तो वजह पूछी। युवक ने बताया वह कोरोना का मरीज है। कोई भी पास आया तो उसकी जान चली जाएगी। इससे ग्रामीण डर गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ी तो वह घबराकर पेड़ से उतर गया। ग्रामीणों ने उसके पास पहुंचने की कोशिश की तो वह वहीं पर स्थित दूसरे पेड़ पर जाकर चढ़ गया। इसके बाद वह पुलिस के आने के बाद उतरने की जिद्द करने लगा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गांव में पहुंचकर युवक को समझाया। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। 108 एंबुलेंस मौके पर गई। डॉक्टर ने युवक की जांच की। इसके बाद उसे एसके हॉस्पिटल भिजवाया। वहां पर युवक को भर्ती किया है। पुलिस का कहना है कि युवक उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और बस डिपो के सामने होटल पर मजदूरी करता है। लॉकडाउन के चलते वह कई दिनों से काम पर नहीं जा रहा था।
जयपुर: अब तक 94 मामले
  • जयपुर में अब तक संक्रमण के 94 मामले सामने आए हैं। सोमवार तक परकोटे के रामगंज इलाके में 65 संक्रमित मिले हैं। रविवार को जो 39 केस सामने आए वे सभी रामगंज से जु़ड़ पाए गए हैं।  परकोट के सभी लोग ओमान से लौटे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। 
  • प्रशासन ने संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए परकोटा में कर्फ्यू लगाया है। दूध-सब्जियों जैसी जरूरी वस्तुओं की सप्लाई भी पुलिस और प्रशासन की टीमें कर रही हैं। किराना की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। परकोटा क्षेत्र में 113 दुकानदार किराना सामान की होम डिलीवरी करेंगे। 
भीलवाड़ा में 10 दिन के लिए कर्फ्यू लगा
राज्य के कोरोना के एपीसेंटर भीलवाड़ा में शनिवार से कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह 13 अप्रैल तक लागू रहेगा। शुक्रवार को पहले दिन काफी सख्ती रही। कोई भी घरों से बाहर नहीं निकला। यहां कर्फ्यू के दौरान बेहद जरूरी सामान प्रशासन को सूचना देकर बुलवाया जा सकेगा। यहां पुलिस, आरएसी, होमगार्ड और एसडीआरएफ के 3 हजार जवान तैनात किए गए हैं।
राजस्थान के 21 जिलों में पहुंचा कोरोना
राजस्थान में अब तक 20 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में मिले। यहां अब तक 94 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले। भीलवाड़ा 27, झुंझुनूं 23, जोधपुर 53 (इसमें 33 ईरान से आए), चूरू 10, टोंक 18, प्रतापगढ़ 2, डूंगरपुर 5, अजमेर 5, अलवर 5, बीकानेर 9, उदयपुर 4, भरतपुर में 5, दौसा में 3, बांसवाड़ा में 2, पाली में 2, कोटा, जैसलमेर, करौली, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला।
और नया पुराने