मनोज भाटी / पाली
पाली के लापोद गांव में कोरोना का 59 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिलने के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। उपखंडअधिकारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि लापोद गांव के सभी रास्तों पर बेरीकेटिंग लगाकर बंद कर दिए गए हैं गांव में सभी दुकानें प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा अति जरूरी घर से बाहर निकलने के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। गांव में आज से भोजन, राशन, सब्जी आदि की सप्लाई प्रशासन द्वारा की जाएगी। गांव से प्रवेश निकासी पूरी तरह बंद कर दी गई है आपात स्थिति में प्रवेश निकासी हेतु दोनों मुख्य रास्तों पर चेक पोस्ट स्थापित किया गया। गांव से 3 किलोमीटर की परिधि का क्षेत्र कंटेंटमेंट जॉन रहेगा व 7 किलोमीटर की परिधि में आने वाला संपूर्ण क्षेत्र को बफर जोन की श्रेणी में रखते हुए WHO की गाइडलाइन के अनुरूप स्क्रीनिंग/डिसइन्फेक्शन की कार्रवाई की जाएगी। कंटेंटमेंट जॉन व बफर जोन में निवास कर रहे सभी स्थानीय व्यक्ति अपने घरों में ही बने रहेंगे। बाहरी व्यक्ति का प्रवेश व निकास निषेध रहेगा। कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी व्यक्ति की पहचान कर ली गई है सभी को आगामी आदेशों तक होम आइसोलेशन में रखा गया है। अभी सर्वप्रथम सभी घरों डिसइन्फेक्शन किए जाने हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे करवाया जाएगा। पूरे गांव डिसइन्फेक्शन करने हेतु सोडियम हाईपोक्लोराइट का स्प्रे किया जाएगा। गांव के प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल स्क्रीनिंग स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस हेतु 5 डॉक्टर के नेतृत्व में पांच मेडिकल टीम का गठन किया जा चुका है स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण का का कार्यक्रम आरंभ हो चुका है