ग्राम पंचायत द्वारा क्लोरीन सेनेटाइजर छिड़काव।

एक आईना भारत - रमेश जाजरा 


नागौर/जायल: कोविड19 वैश्विक महामारी के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा सम्पूर्ण पंचायत सहित सभी सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानो पर हर तीसरे दिन क्लोरीन सेनेटाइजर छिड़काव कर कोरोना बचाव किया जा रहा है। सरपंच कड़वासरा ने बताया कि लोगो को लोकडाउन की  पूर्ण पालना करने और घरो में रहने के लिये जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर रमेश टेलर अनिल कुमार पाराशर भरत सेन,गिरधारी सेन,ओमप्रकाश व्यास ,मनोज पुरोहित, मनोज सोनी ,बाबूलाल सोनी, राजेन्द्र कड़वासरा,सुरेश मुकेश कड़वासरा आदि सहयोग में जुटे है।
और नया पुराने