स्काउट गाईड अपने हाथों से बने मास्कों का निःशुल्क वितरण करेंगे ।

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, एक आईना भारत 

जालोर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालोर के तत्वावधान में स्काउट गाइड, रोवर रेन्जर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क वितरण करने के लिए मास्क बना रहे हैं। 

सी.ओ.स्काउट एम.आर.वर्मा ने बताया कि राज्य मुख्यालय जयपुर व स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी.महान्ती द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार जालोर जिले को 500 मास्क बनवाकर जिला प्रशासन के निर्देशन में जरुरतमन्द लोगों को वितरित करवाये जायेंगे। 75 वर्षीय सेवानिवृत स्काउटर चम्पालाल परिहार सहायक लीडर ट्रेनर गांव पादरली व रजिया बेगम गाइडर रा.उ.प्रा.वि सरुपुरा जालोर एवं अन्जु चारण रेन्जर गाइड इन्द्रा ओपन रेन्जर टीम जालोर ने मास्क बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके अलावा भी अन्य स्काउट गाइड भी अपने घरों पर मास्क बनाकर जिला मुख्यालय जालोर को देगें।   स्काउट गाइड रोवर रेन्जर, भोजन पैकेट बनवाने, खाद्य सामग्री वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तथा लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने आदि के बारे में प्रशासन को सहयोग दे रहे हैं। अग्रवाल समाज द्वारा शुरु की गई भोजनशाला में भी राजसिंह, मनोज कुमार दवे, कपिल मुदगल, रजिया बेगम, कानाराम चौहान, तेजाराम, अजय चौहान भोजन पैकेट बनवाने व वितरण में अपनी सराहनीय सेवाए दे रहे हैं।
और नया पुराने

Column Right

Facebook