एक आयना भारत केरु / जोधपुर -
निकटवर्ती तोलेसर चारणान एक तरफ लोग पर्यावरण और वन्य जीवो की रक्षा कर रहे हैं दूसरी तरफ कुछ लोग वन्यजीवों का शिकार कर रहे हैं लोक डाउन में दिनोंदिन शिकार के मामले बढ़ते जा रहे हैं शिकारियों की हौसले बुलंद है क्योंकि सड़कों पर और आसपास के गांव में आवाज आवे नहीं होने के कारण यह शिकारी दिनदहाड़े वन्य जीव का शिकार कर रहे हैं ऐसी घटना तोलेसर चारणान मैं हुई बिश्नोई छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र सारण भाटेलाई ने बताया की नारायण गोदारा दिन के 12:00 बजे होटल में बैठे थे तभी उनको फायरिंग की आवाज आई तो वह सामने क्षेत्रों में फायरिंग की दिशा में दौड़े तो उन्होंने देखा की रेवत राम ,लक्ष्मण राम ,पूनाराम ,कानाराम , महेंद्र उनके साथ लोग और शिकार कर रहे थे तब उन्होंने अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा बालेसर तहसील अध्यक्ष जयराम जाणी को फोन कर बताया जयराम तुरंत मौके पर पहुंचे और उन लोगों से बंदूक छीनने की कोशिश की तभी शिकारियों की मदद के लिए कुछ और लोग पहुंच गये और जय राम के पैर पर कुल्हाड़ी से वार किया तथा नारायण राम गोदारा के साथ भी मारपीट की और वो किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे फिर पुलिस तथा वन विभाग की टीम को सूचित किया और नामजद मुकदमा दर्ज करवाया तथा घायल हिरण भी मौके पर मिला और उसे जोधपुर इलाज के लिए रेफर किया
निकटवर्ती तोलेसर चारणान एक तरफ लोग पर्यावरण और वन्य जीवो की रक्षा कर रहे हैं दूसरी तरफ कुछ लोग वन्यजीवों का शिकार कर रहे हैं लोक डाउन में दिनोंदिन शिकार के मामले बढ़ते जा रहे हैं शिकारियों की हौसले बुलंद है क्योंकि सड़कों पर और आसपास के गांव में आवाज आवे नहीं होने के कारण यह शिकारी दिनदहाड़े वन्य जीव का शिकार कर रहे हैं ऐसी घटना तोलेसर चारणान मैं हुई बिश्नोई छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र सारण भाटेलाई ने बताया की नारायण गोदारा दिन के 12:00 बजे होटल में बैठे थे तभी उनको फायरिंग की आवाज आई तो वह सामने क्षेत्रों में फायरिंग की दिशा में दौड़े तो उन्होंने देखा की रेवत राम ,लक्ष्मण राम ,पूनाराम ,कानाराम , महेंद्र उनके साथ लोग और शिकार कर रहे थे तब उन्होंने अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा बालेसर तहसील अध्यक्ष जयराम जाणी को फोन कर बताया जयराम तुरंत मौके पर पहुंचे और उन लोगों से बंदूक छीनने की कोशिश की तभी शिकारियों की मदद के लिए कुछ और लोग पहुंच गये और जय राम के पैर पर कुल्हाड़ी से वार किया तथा नारायण राम गोदारा के साथ भी मारपीट की और वो किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे फिर पुलिस तथा वन विभाग की टीम को सूचित किया और नामजद मुकदमा दर्ज करवाया तथा घायल हिरण भी मौके पर मिला और उसे जोधपुर इलाज के लिए रेफर किया
Tags
ek aaina bharat
india
Jaipur
Jaipur News
Jodhpur
keru
mirror india news
Rajasthan
Rajasthan News