कृष्णगंज पुलिस चौकी में पक्षियों के लिए लगायें परिंडे, नियमित पानी भरने का संकल्प लिया

एक आईना भारत सिरोही

संवाददाता हितेश कुमार रावल


कालन्द्री- निकट के कृष्णगंज पुलिस चौकी में गुरूवार को वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप की प्रेरणा से चौकी परिसर में सहायक थानाधिकारी सीताराम डांगी के नेतृत्व में तेज धुप व गर्मी को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के पेयजल हेतू परिंडे लगाकर नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गया । इस दौरान कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, खेराजराम, हुकमारम तथा वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक सुरेश पुरोहित आदी मौजूद थे।
और नया पुराने