उभरता हुआ सितारा जोधपुर का

एक आईना भारत 


केरु /जोधपुर सवांददाता मदनसिंह राजपुरोहित -  आज के समय में अगर हुनर हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है, कुछ इसी तरह से जोधपुर के ठाडिया गांव के युवा तेजू जांगिड़ ने अपनी ट्रेडिशनल आर्ट और डिजिटल आर्ट से लोगों का मन मोह लिया है। और यह कला इन्होंने स्वयं ही सीखी है नाकि इन्होंने किसी आर्ट अकादमी से । उनके द्वारा बनाए गए आर्ट वर्क को बॉलीवुड के जाने माने संगीतकर टोनी कक्कर और श्रेया घोषाल ने सराहा है। यहां तक कि टोनी कक्कर इनको इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते है। इसके अलावा इनके बनाए गए आर्ट को कई बड़े बड़े पंजाबी इंडस्ट्री के अभिनेता और संगीतकार भी शेयर कर चुके है। तेजू जांगिड़ पंजाब इंडस्ट्री के लिए काम भी कर चुके है।  इन्हें बचपन से ही कला में रूचि थी। इन्होंने 12th की पढाई पूरी करके अपना प्रोफेशन आर्ट को चुना और आज ये इसी कार्य से अपने गांव व् शहर का नाम रोशन कर रहे है। इनके द्वारा बनाए गए वेक्टर आर्टवर्क को कई गानों के पोस्टर में भी उपयोग किया गया है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook