एएनएम व जीएनएम की भर्ती 2013 की के लिए कर रहे हैं मांग


एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

एएनएम व जीएनएम भर्ती के लिए कर रहे मांग मालपुरा निवासी मादाराम मीणा ने बताया की नर्सिंग भर्ती 2013 को पूरी करने के लिए 90 विधायकों ने व 5 सांसदों ने समर्थन पत्र देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से रखी मांग।
मामला पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2013 में चिकित्सा विभाग में 26 फरवरी 2013 को नर्स ग्रेड द्वितीय 15773 पद वह  महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 12278 पद पर विज्ञप्ति जारी करके भर्ती निकाले थे ।यह भर्ती मेरिट के आधार पर होनी थी उसके पश्चात मामला कोर्ट में चला गया था भाजपा सरकार ने वर्ष 2016 में 4514 नर्स ग्रेड द्वितीय के 6719 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों में  कटौती करते हुए बाकी शेष पदों पर नियुक्ति दे दी गई। जिससे 11233 अभ्यर्थी नियमित नियुक्ति से वंचित रह गए जिनके डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन भी हो गए थे संघर्ष समिति 2013 उक्त पदों को जोड़कर भर्ती पूर्ण करने के लिए 7 सालों से संघर्षरत है प्रदेश में दोबारा कांग्रेस सरकार आने पर वंचित नर्सेज अपना मांग पत्र सौंप कर मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री से कई बार भर्ती पूर्ण पदों पर करने की मांग कर चुके हैं पिछले दिनों 25 नवंबर 2019 को पीसीसी कार्यालय पर वंचित नर्सेज ने धरना प्रदर्शन करके सरकार का ध्यानाकर्षण किया सरकार ने इस मामले को लेकर कैबिनेट में बीडी कल्ला  के अध्यक्षता में सब कमेटी का गठन भी कर चुकी है लेकिन अभी भी वंचितों को न्याय का इंतजार है इसमें 90% अभ्यर्थी आयु सीमा के पार हो चुके हैं इसलिए इस भर्ती को जल्द से जल्द पूरी करवाने की मांग की जा रही है।
और नया पुराने