जालौर जिले में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिले एक्टिव संक्रमितों की संख्या 134 हुई
– 21 मई की मॉर्निंग रिपोर्ट में 31 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए
मिरर इंडिया @ जालोर
जालौर जिले में गुरुवार 21 मई को सुबह आई रिपोर्ट में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इससे अब जिले भर में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है। सीएमएचओ ने बताया कि नई रिपोर्ट के मुताबिक थलवाड़ में तीन, कलापुरा में तीन, गोलाना में दो, भाद्राजून में दो, गंगावा में एक, कोटडा में पांच, सांथू में एक ,वालेरा में एक, पाचोटा में एक, भेंसवाड़ा में एक, माधोपुरा में एक, जोगोवा में एक, आहोर में दो, आईपूरा में दो, रामा में एक, सेवड़ा में एक, वेरा लाकोदा में एक, जसवंतपुरा में एक व गौडीजी जालौर में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। अब जिले में पॉजिटिव एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 134 हो चुकी है।
उसी अनुसार कुछ दिन पूर्व आहोर में मरने वाले गोपाराम प्रभुजी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है जिससे लोगो ने राहत की सांस ली । परन्तु बढ़ते दायरे ओर संख्या को देख लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है । बात दे कि मृतक की रिपोर्ट नेगेटिव है परंतु उसके भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।