कस्बे के मोहल्लों मे पेयजल की समस्या को लेकर सहायक अभियन्ता आहोर को ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन


एक आईना भारत । उम्मेदपुर 

 उम्मेदपुर कस्बे के ग्रामीणों ने पेयजल पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को आहोर जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता  को सौपा ज्ञापन में बताया की 
 उम्मेदपुर  ग्रामपंचायत के  वार्ड संख्या 6 में पेयजल आपूर्ति पर्याप्त रूप से नहीं हो रही है क्योंकि वार्ड में  पानी की पाइप लाइन डा़ली हुई है जो कई वर्षो पहले  पाईपलाईन  छोटी डाली हुई थी अब  आबादी बढ़ जाने के कारण पानी पर्याप्त रूप से नहीं पहुंच पा रहा हैं  या तो लाइन बड़ी बिछाई  जाये या  फिर  वार्ड में पानी की सप्लाई अवधि बढ़ाई जाए जिसमें अंतिम छोर तक पानी पर्याप्त रूप से पहुंच सकें कस्बे वासियों ने बताया की  पूर्व में भी पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को लिखित में शिकायत की थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई सभी वार्ड वासियों ने बताया की इस भयंकर गर्मी के दिनों में  समय पर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो  मजबूरन वार्ड वासियों को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा ।इस मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे ।
और नया पुराने