।
ओटवाला
कपिल त्रिवेदी । निकटवर्ती गाँव रेवतडा में 23 मई की रिपोर्ट के अनुसार एक पोजिटिव पाया गया । जिससे आस पास के क्षेत्र मेंहड़कंप मच गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रेवतड़ा में संक्रमित व्यक्ति को कुछ दिनो से सर्दी ख़ासी जेसे लक्षणदिखने पर उसकी रिपोर्ट भेजी गई थी आज सुबह प्राप्त रिपोर्ट में वह पोजिटिव पाया गया जिससे पूरी ग्राम में हड़कंप मच गया ।रेवतड़ा में पॉजिटिव मिलने पर पूरे गाव को लॉक डाउन करवाया गया ।बाहर से आने वाले कच्चे रास्ते सब बंद कर दिए हैं ।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla