चाकसू विधायक ने की विधार्थियों का किराया माफ करने की मांग



चाकसू/संवाददाता- अशोक प्रजापत
      
   चाकसू/ अशोक प्रजापत-  चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विधार्थियों का2 माह का मकान किराया माफ करने की मांग की है।विधायक ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के चलते विधार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पडा। इसके चलते अधिकतर विधार्थी किराए के मकानों म़े रहकर पढाई कर रहे थे। कोरोना के कारण उनकी पढाई लिखाई का नुकसान हुआ है। विधार्थियों की आर्थिक स्थिति भी ऐसे विकट हालातों में ठीक नहीं हैं कि वे किराया दें सके। अतः सरकार से गुजारिश है कि वह राजस्थान के सभी वर्ग के विधार्थियों का 2 माह का किराया माफ करने का कदम उठाए।
और नया पुराने

Column Right

Facebook