कालन्द्री पुलिस थाना के 9 गांव में 22 पॉजिटव केस सामने आए
एक आईना भारत सिरोही
संवाददाता हितेश कुमार रावल
कालन्द्री | निकट के मोहब्बत नगर गांव में शुक्रवार देर शाम एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आने से क्षेत्र हडकम्प मच गया ।सिरोही उपखंड मजिस्ट्रेट हसमुख कुमार ने मोहब्बत नगर गांव में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए ।कालन्द्री पुलिस थानाधिकारी प्रभूराम मय जाब्ता व मोहब्बत नगर सरपंच अर्जुन सिंह तंवर ने मोहब्बत नगर गांव में प्रवेश के मार्ग सीज कर बंद किये तथा देर रात लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को जागरूक कर घर में ही रहने की अपील की गई ।कालन्द्री पुलिस थाना हल्का के कुल 9 गांव में 22 पोजिटिव केस सामने आए हैं ।मोहब्बत नगर, कांकेन्द्रा टुआ कुमा वराल डोडूआ हालीवाडा तंवरी कालन्द्री आदी गांवो में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा रखा है तथा शनिवार को कालन्द्री में कुछ ढील दी गई जबकि बाकी गांवो में प्रशासन ने कर्फ्यू यथावत रखा है। उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने बताया की सिरोही उपखंड क्षेत्र में 50 जबकी जिले में 99 कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए हैं साथ ही दो पॉजिटव रिकवर होने के कारण उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जो जिले के लिए राहत भरी खबर हैं और उन्हे हाॅस्पीटल से छुट्टी दी गई है।उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने बताया की उपखंड श्रेत्र के सभी लोगों से अपील की जाती है कि वो अपने घरों में ही रहे तथा अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले तथा मुंह पर मास्क पहनकर रखे तथा लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखे व प्रशासन के दिशा-निर्देश की पालना करें व जो भी होम कोरेनटाईन में हैं वो उसकी पालना करे ।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
