आहोर विधायक राजपुरोहित ने जीएनएम व एएनएम के रिक्त पद भरने के लिए राजस्थान सरकार को लिखा पत्र


एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
आहोर विधायक छगनसिह राजपुरोहित ने शनिवार को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तो पत्र लिखकर पत्र में बताया की जीएनएम व एएनएम ने नर्सिंग भर्ती 2013 में जीएनएम के पद 15773 एवं एएनएम के 12278 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसमें से 4514 पद जीएनएम एवं 6719 रिक्त पदो पर नियुक्ति नही की गईहै इस समय वर्तमान में कोराना जैसी महामारी को देखते हुए रिक्त पदो  को शीघ्र  पदों को भरना अतिआवश्यक बताया विधायक ने जीएनएम व एएनएम के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जाए
वर्तमान में वैश्विक महामारी को देखते हुए यदि  भर्ती को पूर्ण कर लिया जाता तथा 4514 जीएनएम से 6719 पद एएनएम के पद जो रिक्त चल रहे हैं की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की जल्दी से  नियुक्ति दिलाकर जल्द से रिक्त पद भरने की मांग की ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook