हरियाली में पाज़िटिव मामला आया सामने, मुम्बई से आया था दस दिन पहले युवक



        एक आईना भारत संवाददाता विक्रमसिह बालोत
                                             उम्मेदपुर  के निकटवर्ती हरियाली गांव में  सोमवार सुबह को कोरोना मरीज मिला।जानकारी के अनुसार हरियाली निवासी छगनलाल प्रजापत जो मुम्बई से एक निजी बस से सात मई को हरियाली आया था।चिकित्सा विभाग ने तीन दिन पहले सेम्पल लेने के बाद उनको होम क्वारेंटाइन किया हुआ था सोमवार को ही उसकी रिपोर्ट मिली,जिसमें पॉजिटीव बताया गया।रिपोर्ट मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर 108की सहायता से कोरोना वार्ड के लिए ले जाया गया तथा चिकित्सा विभाग की टीम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साथिन,आशासहयोगनी ने घर-घर जाकर किया सर्वे तथा एएसआई राजेशकुमार ने ग्रामीणों को घरो मे रहने की सलाह दी तथा कोरोना का बचाव ही उपचार बताया  मौके पर उम्मेदपुर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार, पटवारी पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत, ग्रामसचिव सुमन मीणा,पीईईओ तगाराम घांची, संरपच बलाराम देवासी ,पंचायत सहायक राणुसिह,इन्द्रसिह  बालोत,समाजसेवी नंगाराम बेदाना, पारस माली हरियाली एएनएम रतन परिहार, बेदाना एएनएम वन्दना, उम्मेदपुर एएनएम मोवनी कुमारी, मोरु एएनएम सवीता व आगनवाडी कार्यकर्ता शान्ति देवी उम्मेदपुर सहित आस-पास की गांवो की आगनवाडी कार्यकर्ता व साथिन सहित आशा सहयोगनी मौके पर मौजुद थी तथा प्रशासन ने हरियाली गांव को किया सील ।
और नया पुराने