मनरेगा का समय बदलने व जिन एरिया में कोरोना पॉजिटिव नही वहां कटेंनमेन्ट जोन हटाने की मांग।



पाली-  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खनन प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष  यशपाल सिंह कुम्पावत ने आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह चौधरी को ज्ञापन सौंपकर पाली जिले में मनरेगा का समय सुबह छ: बजे से ग्यारह बजे करने व जिन एरिया में कोरोना पॉजिटिव नही वहां कटेंनमेन्ट जोन हटाने की मांग की।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खनन प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह चौधरी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि तेज गर्मी को देखते हुए पाली जिले में मनरेगा कार्य के समय मे परिवर्तन कर सुबह 6 बजे से 11 बजे तक किया जाना चाहिए।कुम्पावत ने इसके साथ ही पाली जिले में मनरेगा स्थलों पर छाया व मेडिकल किट की व्यवस्था करवाने व सप्ताह में एक बार मनरेगा श्रमिको का चिकित्सीय परीक्षण करवाने की मांग की। कुम्पावत ने इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मांग की, की पाली जिले के जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव केस नही है उन क्षेत्रों में गाइडलाइन के अनुसार कर्फ्यू, कण्टेन्मेंट जोन एवम बफर जोन हटाया जाए।
उन्हें बताया कि पाली शहर के कई इलाकों में कोरोना पोजिटिव मरीज आने के बाद कर्फ्यू लगा दिया था और उन क्षेत्रो को कण्टेन्मेंट और आस-पास में बफर जोन घोषित कर दिया था । इनमें से कई क्षेत्रों में मरीज पूर्णतया ठीक होकर घर आ गए है और जिनकी रेण्डम सेम्पलिंग हुई थी वो भी नेगिटिव आ गई है, ऐसे क्षेत्रों की पुनः समीक्षा कर कर्फ्यू, कण्टेन्मेंट और बफर जोन हटाया जाये ।इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को भारी परेशानी हो रही है, साथ ही शहर के बाजार और मुख्य सड़कों की दुकाने बन्द होने से व्यापारी भी लम्बे समय से नुकसान उठा रहे है ।पाली शहर के मण्डिया गांव, सम्पूर्ण नाड़ी मोहल्ला, शिव नगर, पुराना बस स्टैंड, सूरजपोल से सोमनाथ मंदिर-धान मंडी-सर्राफा बाजार, रांगणिया मोहल्ला- मोमिनों का बास, प्यारा चौक, नवलखा रोड़, मस्तान बाबा से अम्बेडकर सर्किल (मुख्य सड़क के दोनो और), पल्लीवालो का बास, केरिया दरवाजा, चेतना रेस्टोरेंट क्षेत्र, बापू नगर विस्तार के बाहर-नहर रोड़, गजानंद मार्ग, महावीर उद्योग नगर, भेरूघाट, मेन मण्डिया रोड़ सहित वे क्षेत्र जंहा गाइडलाइंस के अनुसार छूट दी जा सकती है । उन सभी क्षेत्रों में कर्फ्यू, कण्टेन्मेंट और बफर जोन हटाकर आमजन को राहत देने की मांग की ।

और नया पुराने