जगह -जगह पक्षी प्रेमी बांध रहे परिंडे , नेक काम में आप भी बने भागीदार

एक आईना भारत
जवानाराम देवासी
जगह -जगह पक्षी प्रेमी बांध रहे परिंडे , नेक काम में आप भी बने भागीदार

मुलेवा-कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन के कारण चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है ! इन्हीं कारणों की वजह से ना सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित हुआ है बल्कि बेजुबान परिंदों और जीव जंतुओं की दिनचर्या भी काफी प्रभावित हो रही है ! कबूतर खाने चौक, चबूतरे और मंदिर परिसर सुने है !ऐसे में लोगों द्वारा 
अपने घरों एवं गली में इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए परिंदे बांधकर  दाना और  पानी डाला उनके कार्य को देखकर गांव के और लोग प्रेरित होकर वो भी अपने अपने घरों में पक्षियों के परिंदे बांधे , पक्षी प्रेमी हरतिंगाराम ने बताया कि वैशाख महीने में धर्म पुण्य करना चाहिए जैसे जानवर एवं पशुओं को पानी पिलाना चीटियों को दाना सुघाना  गायों को हरी घास खिलाना एवं कुत्तों को रोटी देना आदि कार्य धर्म एवं पुण्य बताया ! इस दौरान जवानाराम देवासी, हरतिंगराम एवं रघु देवासी का सहयोग रहा !
और नया पुराने