एक आईना भारत ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान



एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली: एक आईना भारत रानी पाली के संवाददाता अशोक राजपुरोहित ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिनाक्षी त्रिवेदी व आंगनवाडी कार्यकर्ता जडाव कंवर को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता भी गाँव में बडी अहम भूमिका निभा रहे हैं एक आईना भारत मीडिया परिवार ने भी पहल की है जिसमें सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर रहे हैं एक आईना भारत के संवाददाता अशोक राजपुरोहित ने उनके निवास स्थान जाकर सम्मान किया तथा उनके द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान की गई जन जागृती वो उनकी सेवाओं के लिए आभार जताया। मिनाक्षी त्रिवेदी और जड़ाव कंवर ने एक आईना भारत मीडिया परिवार को आभार प्रकट किया। मीनाक्षी त्रिवेदी ने लोगों से अपील की है कि अगर जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकले।
और नया पुराने

Column Right

Facebook