खरोकडा में महाराणा प्रताप की जयंती सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाई

अशोक राजपुरोहित 

रानी: पाली जिले के रानी पंचायत के गांव खरोकडा में विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस की खतरनाक जानलेवा बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बचाव के सभी उपायो के साथ 9 मई को महाराणा प्रताप की मूर्ति को मास्क व माला पहनाकर मनाई। जिससे पुरा गांव तथा समूचा भारत स्वस्थ और सुरक्षित रह सके।ओमप्रकाश माथुर व पूर्व सांसद पुष्प जैन की प्रेरणा से महाराणा प्रताप की मूर्ति को मास्क पहनाकर कर महाराणा प्रताप संगठन खरोकडा के अध्यक्ष रतन सिंह ने अपील की है कि वर्तमान में कोरोना की वजह से सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन के चलते जरूरतमंद महिला पुरुषों एंव उनके परिजनो की हरसंभव आर्थिक मदद करने का सहयोग भी प्रदान करे,जिससे हम लोगों को क्षत्रिय धर्म के अंतर्गत जनसेवा करने का गौरव प्राप्त हो सके।सुरक्षा कर्मी, सफाईकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एंव मीडिया से जुडे सम्मानित व्यक्तियों का पूरे आदर के साथ मान सम्मान करे। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप संगठन के उपाध्यक्ष पर्बत सिंह राणावत ,इंदरसिंह, गंगासिंह, हडमतसिंह, मूलसिंह, मनोहरसिंह, भरतसिंह, विजयसिंह, विक्रमसिंह, प्रहलादसिंह, रणजीतसिंह, शक्तिसिंह, गोविंदसिंह, भरतसिंह मौजूद थे
Attachments area
और नया पुराने