एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: एक आईना भारत मीडिया परिवार ने एक पहल की है जिसमें सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर रहे हैं रानी थानाधिकारी हुकमगिरी गोस्वामी को कोरोना महामारी के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए एक आईना भारत दैनिक पत्रिका के संवाददाता अशोक राजपुरोहित द्वारा रानी थाने में कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने बताया कि रानी थानाधिकारी हुकमगिरी गोस्वामी ने कोरोना महामारी के दौरान सेवा कार्य करके मानवता की नई मिसाल स्थापित की है उन्होने एक योद्धा की तरह कार्य करके महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं जिसके लिए उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने कोरोना वायरस प्रभाव को रोकने के चलाए जा रहे लाॅकडाउन में पुलिस टीम के योगदान पर आभार व्यक्त किया है एक आईना भारत संवाददाता अशोक राजपुरोहित ,समाजसेवी ओपाराम मेघवाल ,व समस्त रानी थाना के पुलिस कर्मी मौजूद थे।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News